पॉपकॉर्न बानए आसान तरीके से
आजतक अपने इतनी सरल रेसीपी आपने ना बनायीं होगी ना किसीको बनाते देखा होगा
आज हम आपको इतनी आसान रेसिपी सिखाएंगे की सभी बना सकेंगे जिसको किचन में कुछ नहीं आता वोभी
आपको बनके खिलाएंगे।
आज हम आपको सिंपल पॉपकॉर्न की रेसिपी बनाना सिखाएंगे तो चलिए सिखाते हे कुछ नया
क्लासिक पॉपकॉर्न
क्लासिक पॉपकॉर्न बनाने की सामग्री ।
1. पॉपकॉर्न मक्का। 45 ग्राम से 50 ग्राम।
2.4 से 5 चम्मच चम्मच वेजिटेबल तेल
3 हल्दी 1/2 आधा चम्मच
4. नमक 1/4 चम्मच।
ठीक है दोस्तों आप तैयार हैं
आप एक प्रेसर कूकर या कढ़ाई को गैस पे तेज आंच पर पार गैस पे राखे।फिर 4-5 चम्मच तेल डाले
तेल को गर्म होने दे.
वेजिटेबल तेल जब गरम हो जाये तो उसमे पॉपकॉर्न वाला मक्का डाल दे उस बिच में धीरे धीरे हिलाते रहिये
फिर उसमे नमक डाल दे। और हिलाते रहिये जब पॉपकॉर्न मक्का थोड़ा फूल जाये तो उसमे हल्दी पावडर
डाल दीजिए और हिलाते ही रहिये क्योकि हमने गैस को तेज आंच पे रखा हे
अब धीरे धीरे पॉपकॉर्न फूटने लगेंगे जब पॉपकॉर्न फूटना सुरु हो जाए तो प्रेसर कुकर या कढ़ाई को ढकन लगादे
आपको पॉपकॉर्न फूटने की आवाज आती रहेगी जब पॉपकॉर्न फूटने की आवाज बंद हो जाये तो गैस को बंद करदे।
ताय्यर हे हमारे क्लासिक पॉपकॉर्न
आप इसे कभीभी बना सकते हे क्योकि इसको बनाने में सिर्फ और सिर्फ ३ या ४ मिनिट लगते हे और आप इसे घर पे बड़ी आसानी से बना सकते हे उसमे कोई ज्यादा सामग्री की जरुरत नहीं होती
आप जब भी हमारी वेबसाइट पे आएंगे तो आपको ऐसी सिम्पल रेसिपी मिलेगी जो आप घर पे आसानी से बना
सकते हे और सभी सदस्यों को खिला सकते हे वो आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे
अगर आप हमें कुछ हमारे इ मैल एड्रेस पे हमें बता सकते हे
ईमेल करे meenabenr0391@gmail.com
चलिए फिर मिलते हे ऐसी आसान रेसिओई के साथ तबतक अपना अपने परिवार का ख्याल रखियेगा
धन्यवाद। .........